शिक्षा के प्रकाश से हीं जीवन के अंधकार को मिटाया जा सकता है!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: द मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, करहीं-पिंडारी का 5 वां वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के निदेशक सुरेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। शुभारंभ में स्कूल के प्राचार्य हिटलर कुमार "विक्की" ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।
समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के प्रकाश से हीं जीवन के अंधकार को मिटाया जा सकता है और बच्चे जीवन में कामयाब इंसान बन सकते हैं। बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षकों के साथ-साथ माता-पिता को भी पूरी तरह से जागरूक रहना आवश्यक है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले व परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों में अरविंद कुमार, पलक, अनन्या, धनंजय, अंशु, करिश्मा, रविरंजन, मेरिस खातून, खुशी, काजल, अनुष्का, रवनीत, अंकुश, करण, अंजली, रचना, माही आदि को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजकरण राज ने किया। मौके पर सुनील श्रीवास्तव, तारकेश्वर प्रसाद के अतिरिक्त शिक्षक मुन्ना गिरी, अनिता देवी, रीता कुमारी, आलोक कुमार, अंजली कुमारी, प्रीति कुमारी व आशीष कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।