प्रशांत किशोर की सांसद से अपील, कहा पीएम मोदी से मिलकर छपरा के लिए इंटरसिटी ट्रेन शुरू कराए!
सारण (बिहार) : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एकदिवसीय दौरे पर सारण पहुंचे जहां उन्होंने प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकार साथियों से बातचीत की, पत्रकारों द्वारा छपरा इंटरसिटी ट्रेन की मांग को लेकर सवाल किया गया। प्रशांत किशोर ने अपने जवाब में स्थानीय सांसद से अपील करते हुए कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलें और अपने क्षेत्र के लिए एक नई ट्रेन की व्यवस्था करवाएं। उन्होंने विशेष रूप से छपरा के लोगों के लिए इंटरसिटी ट्रेन शुरू करने की मांग उठाई है।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि सारण के लोग रेलवे की बेहतर सुविधा चाहते हैं। सारण सांसद से मेरा निवेदन है कि माननीय मोदी जी से मिल लीजिए और अपने क्षेत्र के लिए एक ट्रेन जारी करा दीजिए। आगे प्रशांत किशोर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी अनुरोध किया कि वे छपरा के लोगों को इंटरसिटी ट्रेन की सुविधा दें। उन्होंने कहा, "मैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से व्यक्तिगत आग्रह कर रहा हूं कि छपरा के लोगों को इतना मदद कीजिए कि इंटरसिटी शुरू करवा दीजिए।
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को लिया आड़े हाथ, कहा मां-बहन की बात करने से पहले अपने माता-पिता के शासनकाल को देखिए, जिसे कोर्ट ने ‘जंगल राज’ कहा था!
प्रशांत किशोर ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव को मां-बहन की बात करने से पहले अपने माता-पिता के शासनकाल को देखना चाहिए, जिसे कोर्ट ने भी ‘जंगल राज’ कहा था।