आस्था शर्मा बनी एथलीट मीट प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक प्राप्त विजेता!
नई दिल्ली/ प्रेरणा बुड़ाकोटी: जीएनजीसी ने 6-7 मार्च, 2025 को 50वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया, जिसमें पद्म श्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता श्री परगट सिंह, विधायक, ओलंपियन और राष्ट्रीय भारतीय हॉकी टीम के कप्तान, पूर्व शिक्षा, खेल और एनआरआई मामलों के मंत्री ने समारोह की अध्यक्षता की। जीएनईटी के अध्यक्ष, जीएनईटी के सम्मानित ट्रस्टी, जीएनजीसी, जीएनसीएच और जीएनआईएफडी डायरेक्टर डॉ चरणजीत महल, प्रिंसिपल राखी मल्होत्रा ने विजेताओं को माला पहनाई और मुख्य अतिथि की शानदार उपस्थिति का सम्मान किया। इस प्रतियोगिता में लुधियाना निवासी आस्था शर्मा पुत्री दिनेश चंद्र शर्मा और अनीता शर्मा, जीएनजीसी से एम.ए (प्रथम वर्ष) पॉलिटिकल साइंस की विद्यार्थी है। शिक्षा के साथ खेलकूद और एथलीटस में रुचि रखती है। प्रतियोगिता में आस्था शर्मा ने 800 मी. 400 मी, तथा लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान से विजेता रही है। इन्हें चार स्वर्ण पदक, बेस्ट एथलीट की ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से नवाजा गया। आस्था बताती है खेलकूद में भाग लेने और विजेता बनने के पीछे उनकी मेहनत के साथ-साथ उनके ट्रेनिंग कोच गुरमीत सिंह, कॉलेज के फिजिकल एजुकेशन डिपार्मेंट कि अध्यापिका रानी कुमारी, पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट के एचओडी गुरदीप कौर, सिमर अरोड़ा से सहयोग मिला और आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। माता-पिता के सहयोग एवं आशीर्वाद से ऊंची उपलब्धियां हासिल करने में कामयाबी मिली है।