निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का हुआ आयोजन!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सोनपुर प्रखंड के पहलेजा गाँव मे प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह के पहल पर अखंड ज्योति ऑई हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे सैकड़ो लोगो का जाँच निशुल्क किया गया, जिसमे चयनित रोगी का अखंड ज्योति द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा।
कार्यक्रम का उद्धघाटन फीता काटकर प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह व प्रियादर्शी चौरसिया ने किया। इस दौरान पर चिकित्सक डॉ सुष्मिता कुमारी, डॉ सुप्रिया चौबे, डॉ मनीष कुमार, लव कुमार, प्रियादर्शी चौरसिया, मोहन सिंह बिजय कुमार, रामबाबू सहनी, पंचायत अध्यक्ष मदन सिंह श्याम चौरसिया, मोहम्मद जुनेद, मोहम्मद मुस्ताक, रेखा देवी, सरोज देवी, ललन राय सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी आयोजनकर्ता को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा की ऐसे कार्य क्षेत्र मे होते रहना चाहिए जिससे कमजोर वर्ग के लोगो को समय से इलाज कराने मे लाभ होगा।