बुद्ध चेतना परिषद के प्रखंड अध्यक्ष बने कुलदीप व सचिव बने राजीव रंजन!
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: बुद्ध चेतना परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार वर्मा "संकल्प" की अध्यक्षता में रविवार को माँझी में एक बैठक की गई। जिसमें विस्तृत चर्चा के बाद बुद्ध चेतना परिषद की माँझी इकाई का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से कुलदीप कुमार सिंह को अध्यक्ष, ओमप्रकाश सिंह को उपाध्यक्ष, राजीव रंजन को सचिव, दुर्गेश कुमार को संयुक्त सचिव, दीपक कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, चंदन कुमार को संयुक्त कोषाध्यक्ष चुना गया।
वहीं प्रमेन्द्र कुमार को परिषद की माँझी इकाई का संरक्षक बनाया गया। बैठक के बाद नवचयनित अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह व सचिव राजीव रंजन ने बताया कि जल्द हीं एक आवश्यक बैठक करके नवगठित इकाई का विस्तार किया जाएगा तथा माँझी प्रखंड के विभिन्न गांव से एक-एक प्रतिनिधि चुने जाएंगे। मौके पर जिला सचिव सुशील कुमार सिंह एवं जिला कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की सक्रिय उपस्थिति रही। डॉ मनोज वर्मा "संकल्प" ने बताया कि बुद्ध चेतना परिषद की माँझी इकाई के द्वारा प्रखंड के विभिन्न गांवों में समाज के युवाओं के बौद्धिक विकास हेतु आवश्यक शैक्षणिक एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उत्तम शिक्षा के बिना किसी भी समाज का समुचित विकास नही हो सकता।