दिल्ली से होली पर गांव के लिए निकला युवक नशाखुरनी का हुआ शिकार, मौत!
सारण (बिहार): माँझी थाना क्षेत्र के गोपी नटवर के युवक की दिल्ली में मौत हो गई। मौत की खबर रविवार को परिजनों को मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।
इस संबंध में बताया जाता है कि माँझी थाना क्षेत्र के गोपी नटवर निवासी स्वर्गीय जमुना यादव का 35 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार यादव विगत 11 मार्च को होली के मौके पर घर के लिए दिल्ली चला था जो रास्ते में ही नशा खुरानी का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अनिल कुमार यादव दिल्ली में रहकर एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था, जहां से होली पर्व को लेकर घर आ रहा था, जिसने 11 मार्च को फोन से अपने परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया है। उसका सारा सामान लूट लिया गया है । जबकि मृतक के खाते से 11 एवं 12 मार्च को 29700 की राशि की निकासी भी की गई है। नई दिल्ली स्टेशन के बगल में स्थित शिवाजी ब्रिज के पास मृतक के बैग, पर्सz मोबाइल व पैसा आदि सामान लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। मृतक घर में अकेला कमाऊ पुत्र था। मृतक की शादी 5 वर्ष पूर्व कोपा थाना क्षेत्र के बनकटा निवासी शंभू यादव की पुत्री सुमन के साथ हुई थी। जिन्हें तीन मासूम बच्चे भी हैं। मृतक भाइयों में सबसे छोटा था। अपने अन्य परिजनों के साथ दिल्ली में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था।