प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के बघौना गांव स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में बिहार दिवस के उपलक्ष में शनिवार की सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान बच्चों ने शराब का सेवन न करने तथा दहेज प्रथा को लेकर नारे लगाए। प्रभात फेरी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बघौना से निकलकर बघौना पंचायत के गांव-गांव व गली-गली में चली। इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेंद्र कुमार, शिक्षक राजू तिवारी, बिनय कुमार भारतीय, चंद्रदीप सिंह, गोविंद रजक, मदन पंडित, प्रमोद ओझा, गुड्डू ठाकुर, शिक्षिका नीतू सिंह, ज्योत्सना, कादम्बनी श्रीवास्तव, रंभा कुमारी आदि सहित सैकड़ो बच्चे शामिल रहे।