बिहार दिवस के अवसर पर निकली जागरूकता रैली!
सिवान (बिहार): सिसवन में स्थानीय प्रशासन ने निकाली जागरूकता रैली। सिसवन में स्थानीय प्रशासन द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली की शुरुआत सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में हुई जो सिसवन प्रखंड मुख्यालय से होकर सिसवन के बाजार तक पहुंची जहां पर जागरूकता रैली के माध्यम से स्वच्छता तथा शराब बंदी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। जागरूकता रैली में सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिसवन अंचला अधिकारी पंकज कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।