बिहार दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी के साथ हुए अनेक कार्यक्रम!
सारण (बिहार): बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार को छपरा में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गया राजेन्द्र स्टेडियम से मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग के लिये आयोजित किया गया। पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान राजन महतो, द्वितीय स्थान अंकित कुमार तथा तृतीय स्थान शत्रुघन को मिला। महिला वर्ग में शिव मालती कुमारी को प्रथम, रुकसार खातून को द्वितीय तथा सीमा कुमारी को तीसरा स्थान मिला।
बिहार दिवस के अवसर पर आज राजेन्द्र स्टेडियम के बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड में मीडिया एकादश बनाम प्रशासन एकादश मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में मीडिया एकादश ने 2 विकेट से जीत हासिल किया।
बिहार दिवस के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में दिव्यांग खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें डिस्कस थ्रो, शॉटपुट थ्रो, 100 मीटर दौड़ आदि विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
बिहार दिवस के अवसर पर छपरा में स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें उपविकास आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी शिरकत किया।