ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न, नमाजियों ने मांगी आपसी प्रेम और भाईचारे की दुआ!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता सोहेल अहमद: माँझी और आसपास के देहात क्षेत्र में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई। इस दौरान नमाजियों ने कौम की तरक्की, देश एवं प्रदेश की खुशहाली, आपसी प्रेम और भाईचारे की दुआ मांगी। ईद के मद्देनजर ईदगाह और मस्जिदों के आसपास पुलिस सुरक्षा बल तैनात रहा।
सोमवार को ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खूब उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मस्जिदों के आसपास रौनक देखने को मिली। मांझी तकिया स्थित ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए काफी संख्या में नमाजी पहुंचे। यहां पर हाफिज तंजील ने नमाज पढ़वाई। अपने बयान में उन्होंने ईद की मुबारकबाद दी। साथ ही रमजान और ईद के पर्व की महत्ता के बारे में बताया। नमाज अदा करने के बाद खुतबा पढ़ा और विशेष दुआ करवाई गई। हसन अली बाजार स्थित मस्जिद में ईद की नमाज से पूर्व इमाम मजहर हुसैन मुन्ना ने ईद-उल-फितर की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ईद का त्योहार हमें आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम रखने का संदेश देता है। पवित्र रमजान माह के तीस रोजे रखने के बाद खुदा की तरफ से रोजेदारों के लिए यह पर्व विशेष ईनाम भी है। उन्होंने मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए आए सभी नमाजियों से रमजान की तरह ही ¨जदगी पूरे वर्ष गुजारने का आह्वान किया। नमाज पढ़ाने के बाद उन्होंने देश में अमन-चैन बने रहने और कौम की तरक्की की दुआ मांगी। नमाज पढ़ने के बाद नमाजियों ने एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। इसी तरह से हसन अली बाजार, माली टोला , मियां पट्टी,गढ़ बाजार समेत आसपास के दर्जनों देहात क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों में भी ईद की नमाज पढ़ी गई। उधर, घरों में सेवइयां और अन्य मिष्ठान बनाकर ईद की खुशियां मनाई गई।
नए कपड़े पहनकर खिले चेहरे
ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय के बच्चों में सबसे अधिक उत्साह देखने को मिला। इस खास दिन बच्चों ने नए-नए कपड़े पहने। वहीं बड़ों से मनपसंद ईदी पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नन्हे अम्बर,सिमरन सोहेल , बिट्टू ने बताया कि अपने अब्बु और रिश्तेदारों से उन्हें ईदी मिली है। इससे वे बेहद खुश हैं।