भक्तिमय वातावरण में 24 घण्टे का अखंड अष्टयाम सम्पन्न!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के मदनसाठ ब्रम्हस्थान परिसर में सोमवार को 24 घण्टे का अखंड अष्टयाम हर्षोल्लास के वातावरण में सम्पन्न हो गया। इससे पहले रविवार को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने अखण्ड अष्टयाम अनुष्ठान का विधिवत शुभारम्भ किया। अखण्ड अष्टयाम में गायक राजेश यादव तथा गायक अमरेश सिंह एवम गायक राजीव कुमार भारती उर्फ सुड्डू बाबा की मंडली ने फिल्मी व पारंपरिक धुनों पर अष्टयाम गाकर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया तथा समापन के अवसर पर आकर्षक आरती गाकर कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों दर्शकों की वाहवाही लूटीं।
अनुष्ठान के मद्देनजर गाँव तथा आसपास का वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। अनुष्ठान में छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह,राजद नेता सुधांशू रंजन,लोजपा के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, जितेन्द्र सिंह, हेम नारायण सिंह, कामेश्वर सिंह मुन्ना, राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यू सिंह, विजय प्रताप सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, गुड्डू सिंह, मुन्ना सिंह, धड़ाका सिंह, अमरजीत सिंह, प्रो शिवाजी सिंह, जिप सदस्य फूल सिंह, डॉ एस कुमार, रौशन सिंह भवानी तथा मुखिया राजेश कुमार पाण्डेय सहित सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल हुए। अनुष्ठान के आयोजक मंडली में शामिल रामाकांत सिंह,सन्तोष सिंह।पैक्स अध्यक्ष। गुड्डू सिंह प्रिंस सिंह,अंशु सिंह, अरविन्द सिंह, रमेश सिंह, डॉ प्रेम कुमार सिंह, विजय सिंह तथा परमेश्वर सिंह आदि ने आगत अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया।