राम धन बाबा के चंवर में आगलगी, छह एकड़ गेहूं जलकर खाक!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के मांझी प्रखंड के गोबरही पंचायत स्थित चंदऊपर गाँव में सोमवार को अचानक आग लगने की घटना सामने आई। राम धन बाबा के चंवर में लगी इस आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुँचे और मांझी थाना प्रभारी को सूचित किया।
थोड़ी ही देर में अग्निशमन दल मौके पर पहुँच गया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मौके पर मांझी थाना के थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी संकेत कुमार भी पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस आगलगी में लगभग छह एकड़ गेहूं जलकर राख हो गया।
घटना के दौरान सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद रहे। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है।