टेघरा में प्रारंभ हुआ 72 घंटे का अखंड अषटमाम!
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: माँझी प्रखंड के टेघरा गांव स्थित मां काली व बंजरग बली मंदिर परिसर में 72 घंटे का अखंड अष्टयाम आरंभ हुआ। बुधवार को महापंडितों एवं वेदाचार्यों के द्वारा विधिवत पूजा- पाठ व हवन के साथ गायक मंडली द्वारा हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे संकीर्तन शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन समाजसेवी रामेश्वर सिंह ने पुजा- अर्चना के बाद फ़ीता काट कर किया।
इस दौरान उन्होंने माथा टेक क्षेत्र में सबक कल्याण की कामना की। अखंड अष्टयाम आरंभ होने के बाद अनुष्ठान स्थल समेत आसपास का भी वातावरण भक्तिमय बन गया है। इस अनुष्ठान में आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। यह मंगलिक कार्यक्रम 27 मार्च तक चलेगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इसके समापन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। अनुष्ठान के आयोजन में मुख्य रूप से सुरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, राजेश्वर सिंह, राधेशवर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, राकेश सिंह, राकेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, संजीत सिंह समेत समस्त ग्रामीणों व क्षेत्रीय लोगों का भी भरपूर सहयोग है।