अमिता कुमारी ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉप 3 में बनाई जगह!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में मांझी प्रखंड के जैतपुर गांव निवासी राजकुमार यादव एवं उमरावती देवी की पुत्री अमिता कुमारी ने 476 अंक प्राप्त कर जिला में टॉप 3 स्थान हासिल करने में सफल रही। अमिता की इस सफलता पर उसके परिवार समेत पूरे गांव के लोगों में खुशी है। अमिता दो भाइयों अभिषेक यादव व आयुष यादव के बीच सबसे सबसे बड़ी है। अमिता ने बताया कि उसे परिवार का भरपूर सहयोग मिला है। वह आगे नीट क्वालीफाई करके डॉक्टर बनना चाहती है। पिता राजस्थान में एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी में काम करते हैं। उसकी सफलता पर माता-पिता समेत दादा जीतन यादव, दादी देवमुनी देवी, चाचा सोनू यादव, पड़ोसी हरेराम पुजारी समेत परिवार के लोग काफी गदगद हैं। वहीं संवेदना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सिसवां- दाउदपुर की छात्रा अमिता के मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन पर प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार समेत बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी है।