आरक्षण वापसी के लिए आगमी 13 अप्रैल को गांधी मैदान में होगा महाजुटान!
सारण (बिहार): सारण जिले के सदर प्रखंड में स्थित हिमालय होटल में पान समाज की हाँको रथ हम पान है। हिमालय राज की अध्यक्षता में आरक्षण वापसी के लिए पटना के गाँधी मैदा में 13 अप्रैल को 13 लाख पान समाज का महाजुटान पर अहम चर्चा हुई एवं पटना के गाँधी मैदान में पान समाज की आरक्षण वापसी के लिए आंदोलन की एक विशाल रैली 13 अप्रैल 13 लाख पान महाजुटान पार्टी ऐलान व गाँधी मैदान में एकत्रित होकर अपना खोया हुआ आरक्षण छिनने का संकल्प लेगी। इस मौके पर मांझी प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार, घनश्याम प्रसाद, कृष्ण कन्हैया, प्रदीप कुमार, गुड्डू कुमार, लालबाबू प्रसाद, राजेश कुमार, अमित कुमार, रवि कुमार, पप्पू कुमार आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।