राष्ट्रीय महिला आयोग अब आपके द्वार, 28 को छपरा में!
सारण (बिहार): राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली की माननीय अध्यक्षा एवं माननीय अन्य सदस्यों के द्वारा दिनांक-28.03.25 को समय करीब 11:00 बजे पूर्वाहन सारण (छपरा) नगर के जिला अतिथि गृह भवन में राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार" कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित शिकायतों एवं परिवाद के संबंध में सुनवाई एवं अग्रतर आवश्यक निर्देश दिया जाना प्रस्तावित है।
प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान ऐसी महिलाएँ जो माननीय आयोग के समक्ष अपनी समस्या को रखना चाहती हों, वे दिनांक-28.03.25 को निर्धारित समय पर जन सुनवाई में जिला अतिथि गृह भवन, छपरा में उपस्थित हो सकती हैं।