नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न, पर चंदे की रकम क्या होगी सार्वजनिक?
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: बुधवार को माँझी के खानपुर गाँव स्थित माँ जगदम्बा मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हो गया। यज्ञ के समापन के पश्चात समिति की आयोजित बैठक काफी हंगामेदार रही तथा आक्रोशित ग्रामीणों ने माँ जगदम्बा पूजा समिति को तत्काल प्रभाव से भंग करने की माँग की। बैठक की जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की माँग को देखते हुए समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र तिवारी से समिति को तत्काल प्रभाव से भंग करने की सिफारिश की गई है। इसके साथ ही आगामी 13 अप्रैल को समिति की प्रस्तावित बैठक में नई समिति का गठन किये जाने तथा समिति में नए सदस्यों को भी शामिल किए जाने की माँग की गई। मुखिया ने यज्ञ की सफलता के लिए समिति सदस्यों के साथ साथ यज्ञ में शामिल पुजारी प्रवाचक तथा श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने समिति सदस्यों से चंदे की रकम व सामग्री को सार्वजनिक कर उसे पारदर्शी बनाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि मन्दिर निर्माण से जुड़े अन्य विकासात्मक कार्य नई समिति के गठन अथवा समिति के चुनाव तक के लिए स्थगित रखे जाने की मांग की।