शिव मंदिर संरक्षण को लेकर बनेगी 21 सदस्यीय कमेटी!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: दाउदपुर पुरानी चट्टी स्थित शिवमंदिर के प्रांगण में रविवार को स्थानीय ग्रामीणों की एक बैठक आहूत किया गया, जिसमें मंदिर संरक्षण को लेकर गंभीरता से चर्चा किया गया। इस दौरान मंदिर संरक्षण के मद्देनजर एक नई कमिटी गठन पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते समाजसेवी रामनिवास गिरी ने कहा कि कमिटी में 21 सक्रिय सदस्यों की बनानी है। जिसमें मंदिर की भूमि व रख रखाव , धनकोष जैसी व्यवस्थाएं मजबूत होगी।
इस मौके पर दयानंद सिंह, प्रशांत रंजन सिंह, मुखिया अभिषेक कुमार सिंह , पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह, मिथिलेश सिंह, तेजबहादुर सिंह पैक्स अध्यक्ष, शंभु सिंह, अशोक राय, नागेंद्र गिरी, सुनील राय, चंद्रिका राय, प्रभु दयाल महतो, रवि गिरी, गांधी साह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।