बच्चों की उत्तम शिक्षा के लिए माता-पिता व शिक्षकों के बीच सही समन्यवय का स्थापित होना जरूरी!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: सेंट जेवियर्स सेंट्रल एकेडमी, कोहड़ा का 10वां वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जगलाल चौधरी कालेज, छपरा के प्रोफेसर डॉ दिनेश पाल व विशिष्ट अतिथि माँ साइंस इंस्टीच्यूट के निदेशक मनोज कुमार वर्मा "संकल्प", रिबेल स्पोकेन इंग्लिश क्लासेस के निदेशक विक्की आनंद, जेपीयू के प्रोफेसर धनंजय आजाद व छपरा के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ व अर्थों सर्जन डॉ. उज्ज्वल कुमार वर्मा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
शुभारंभ में स्कूल के निदेशक डॉ रंजय कुमार ने आगत अतिथियों को अंग-वस्त्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि पढ़ाई की बात बच्चों को बोझ लगती है। एक सफल शिक्षक वही है जो बच्चों के अंदर हर परिस्थिति में कुछ सीखने की ललक पैदा कर दे। बच्चों की उत्तम शिक्षा के लिए माता-पिता व शिक्षकों के बीच सही समन्यवय का स्थापित होना जरूरी है। सही मार्गदर्शन पाकर हीं बच्चे जीवन में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते हैं। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। गीत-संगीत में युवराज, अदिति, प्रियांशी, लवली, ज्ञानवी, सुहानी, मधु, अनिशा, अंशिका, अंशुमान, आर्या, राशि, रितिका, नवीन व आर्यन आदि ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम का संचालन ऋषभ कुमार ने किया। मौके पर रवींद्र प्रसाद, संजय प्रसाद, गजेंद्र दास, गुड्डू कुशवाहा, ई. जगलाल प्रसाद, मनोज प्रसाद समेत अनेक गणमान्य लोग, बच्चे व अभिभावक मौजूद थे।