कॉंग्रेस ने किसानों व मजदूरों को उचित सम्मान देकर देश को आर्थिक तौर पर सुदृढ किया!- विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव
समारोह पूर्वक मनाई गई पूर्व विधायक स्व बुद्धन प्रसाद यादव की दूसरी पुण्यतिथि!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: 45 वर्षों के अपने कार्यकाल में कॉंग्रेस पार्टी ने देश में उद्योग धंधों का जाल बिछाया तथा किसानों व मजदूरों को उचित सम्मान देकर देश को आर्थिक तौर पर सुदृढ किया एवम विकास के मामले में विश्व के अन्य देशों की तुलना में एक नई संरचना खड़ी की। यह बातें माँझी नगर पँचायत के चैनपुर में आयोजित पूर्व विधायक स्व बुद्धन प्रसाद यादव की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए माँझी के माकपा विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने कहीं। वहीं वहीं दूसरी तरफ विधायक ने वर्तमान केन्द्र की मोदी सरकार एवम आरएसएस गठजोड़ की कथित विभाजनकारी नीतियों ने देश को गर्त में मिलाने वाला बताया।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यदि बिहार की जनता ने सूझ बूझ का परिचय देकर आरएसएस भाजपा गठजोड़ का मुखौटा बने नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल नही किया तो आनेवाले दिनों में बिहार अफगानिस्तान बन जायेगा। उन्होंने पूर्व विधायक के सिद्धांतों को सामाजिक स्तर पर अनुकरणीय बतलाते हुए माँझी प्रखंड मुख्यालय परिसर में उनकी प्रतिमा लगाने के अपने संकल्प को दुहराया।
अपने सम्बोधन में एकमा के विधायक श्रीकांत यादव ने पूर्व विधायक को सामाजिक समरसता का पर्याय बताते हुए उनके सहज व सरल ब्यवहार को वर्तमान राजनीति में बेहद प्रासंगिक बतलाया। इससे पहले अनेक नेताओं व कार्यकर्ताओं नें स्व यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा उनसे जुड़े संस्मरणों को साझा किया। समारोह को पूर्व मुखिया क्रमशः सत्यनारायण प्रसाद यादव, परमहंस प्रसाद, पूर्व विधायक के सुपुत्र व कॉंग्रेस के नेता संदीप रौशन, ई सौरभ सन्नी, संजय यादव, मनोज कुमार सिंह, कन्हैया यादव, राजबलम यादव, नागेंद्र ठाकुर, मोहन यादव, अब्दुल सलाम, इकराम खान तथा बीरेन्द्र यादव आदि ने भी सम्बोधित किया। समारोह का संचालन रंजन शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मुखिया नवरत्न प्रसाद उर्फ संतोष पहलवान ने किया। इस अवसर पर प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया।