श्रद्धा पूर्वक मनाई गई पंडित गिरीश तिवारी की 126 वीं जयंती!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: आदर्श ग्राम बरेजा स्थित स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व मंत्री पंडित गिरीश तिवारी के स्मारक स्थल परिसर में गुरुवार को उनकी 126 वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।
समारोह में मौजूद सारण निकाय के पूर्व प्रत्याशी तथा वरीय राजद नेता सुधांशू रंजन ने कहा कि पूर्व मंत्री की जयंती समारोह को राजकीय दर्जा दिलाने के लिए इस मुद्दे को सदन में जोर शोर से उठाने के लिए अबतक किसी भी प्रतिनिधि ने सकारात्मक प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि स्व तिवारी के ब्यक्तित्व से प्रभावित होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,पंडित जवाहरलाल नेहरू,डॉ राजेन्द्र प्रसाद तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल व इंदिरा गांधी सरीखे नेताओं का बरेजा की धरती पर आगमन हुआ था और आजादी की लड़ाई के दौरान यहीं से नमक सत्याग्रह आंदोलन चलाया गया। राष्ट्रीय स्तर पर सादगी के पर्याय माने जाने वाले स्व तिवारी जैसे महापुरुष को नई पीढ़ी के लिए गुमनाम बना दिया जाना बेहद चिन्ता का विषय है। इसके लिए वे अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व स्तर पर पहल करेंगे तथा पार्टी के चुने हुए प्रतिनिधि इस मुद्दे को संसद तथा विधानसभा में उठाएंगे। मौके पर मौजूद स्थानीय मुखिया राजेश पाण्डेय ने स्व तिवारी के पैतृक आवास को जोड़ने वाली सड़क का पक्कीकरण कराने की घोषणा की।
इससे पहले दर्जनों लोगों ने स्व तिवारी के स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। समारोह में सीतलपुर पँचायत के मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश पाण्डेय, पूर्व मुखिया कमलेश द्विवेदी, सरपँच विजय शंकर शुक्ला, मनोज कुमार सिंह, रामाशंकर सिंह, हरेन्द्र पाण्डेय, राजू सिंह, सुभाष पाण्डेय, शिवजी मिश्रा, विश्वनाथ चौबे, जितेंद्र पाण्डेय, प्रदीप दुबे, देवेन्द्र पाठक, तारकेश्वर ओझा, पुष्पा मिश्रा, बिनीत मिश्रा, राहुल कुमार तिवारी, कुमार लव कश्यप तथा श्रीपति पाण्डेय समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। जन्म जयंती समारोह का संचालन स्व तिवारी के पौत्र व अधिवक्ता प्रवीण चन्द्र तिवारी ने की।