हाय रे जमाना: कचड़ा फेंकने से मना करने पर पेट में घोंपा चाकू!
सारण (बिहार): माँझी थाना क्षेत्र के मरहां गांव में शनिवार को दरवाजे पर कचड़ा फेंकने से मना करने पर दूसरे पक्ष के लोगो ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया। इस संबंध में पीड़ित के फर्दबयान पर मांझी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी के अनुसार मरहां गांव निवासी उमेश कुमार साह के दरवाजे पर कचड़ा फेंक दिया गया था, जिसको लेकर आपत्ति करने पर भृगु साह के पुत्र आनंद कुमार साह ने पेट में चाकू मारकर उन्हें जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में उमेश साह को इलाज के लिए माँझी सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।