विभिन्न थानों में लगा जनता दरबार, जमीनी विवादों का हुआ निपटारा!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर थाना परिसर में भूमि विवाद का हुआ निपटारा। रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित तीन मामलो पर सुनवाई की गई। इस संबंध में अंचल कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर अपने-अपने आवेदन दिए गए थे जिस को लेकर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया था।
सिसवन थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी ने जमीनी विवाद का किया निपटारा। सिसवन प्रखंड के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने जमीनी विवाद पर सुनवाई करते हुए आपसी सहमति बनाते हुए जमीन से संबंधित दो विवादों का निपटारा किया इस दौरान सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे।इस संबध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी।अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों ने जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस कर शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए भूमि से जुड़े दो मामलों का निपटारा किया गया।
मैरवा थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन कर भूमि से संबंधित विवादों का निपटारा शनिवार को किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था जिस पर तीन मामलों का निपटारा आपसी सहमति बनाते हुए किया गया किया गया जबकि 12 मामलों पर फिर से सुनवाई की जाएगी। वही गुठनी थाना परिसर में भी जनता दरबार लगाकर जमीनी विवाद का निपटारा अंचला अधिकारी द्वारा किया गया।आयोजित जनता दरबार में गुठनी थाना अध्यक्ष भी मौजूद रहे।प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर अपने-अपने आवेदन दिए गए थे जिस पर अंचलाधिकारी द्वारा सुनवाई की गई।
हसनपुरा एम एच नगर थाना परिसर में लगे जनता दरबार में 5 मामलों का हुआ निष्पादन।हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा हसनपुरा अंचलाधिकारी द्वारा आपकी सहमति बनाते हुए किया गया।इस संबंध में अंचल कर्मियों ने जानकारी दी।आयोजित जनता दरबार में आपसी सहमति बनाते हुए जमीन से जुड़े 5 मामलों का निपटारा किया गया।