गेहूं के खेत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के शुभ हता गांव निवासी स्वर्गीय ललन सिंह के पुत्र शिवम कुमार उर्फ बम बम की अपराधियों ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृत शिवम कुमार उर्फ बम बम का शव रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नेवरी गांव के समीप एक गेहूं के खेत से मिला। ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रघुनाथपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम कर शव जैसे ही घर पहुंचा घर में परिजनों में कोहराम मच गया। शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। शनिवार की दोपहर शव का अंतिम संस्कार किया। घटना के बाद पुलिस इस मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।