102 वर्षीय समाजवादी विचारक व चिंतक हाजी डॉ. जलील का निधन!
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: समाजवादी विचारक व चिंतक हाजी डॉ. जलील का 102 वर्ष की उम्र में उनके दाउदपुर स्थित आवास पर निधन हो गया। जीवन का लंबा सफर तय करने के बाद भी डॉ. जलील पूरी तरह से स्वस्थ थे। शनिवार को नमाज पढ़ने के कुछ देर बाद अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और चल बसे।
उनके पुत्र डॉ. जाहिद हुसैन ने बताया कि वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़कर गए हैं। तीन पुत्र और सात पोते हैं। जिसमें एक पुत्र व तीन पोते- पोती चिकित्सक है। वे जबतक रहे समाजिक कार्यों से हमेशा जुड़े रहे। दाउदपुर शहीद स्मारक समिति के भी सदस्य थे।
उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व मंत्री गौतम सिंह, शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह, प्रो. ओमप्रकाश सिंह, उमाशंकर सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, रघुवंश सिंह, हरिमोहन सिंह , विजय प्रताप सिंह चुन्नू , स्मारक समिति के सचिव सुमन गिरी, अरुण सिंह, उदयशंकर गुड्डू, बीरेन्द्र कुमार यादव समेत अनेक लोग शामिल हैं।