विधायक सत्येंद्र यादव ने किया दलित बस्ती में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास!
सारण (बिहार): माँझी विधानसभा के क्षेत्र के हर गांव में सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। आजादी के बाद पहली बार सरकार से राशि आवंटन कराकर सड़क निर्माण कराया जा रहा है। यह बातें जलालपुर प्रखण्ड के कुमना तथा नवादा पंचायत में सड़क निर्माण का शिलान्यास करने के दौरान माँझी विधान सभा के विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने कही।
उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के हर गांव एवं टोला में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। बिना किसी भेद भाव के माँझी विधानसभा के अंदर चौमुखी विकास करने का जो वादा किया था, उस पर हमने खड़ा उतरने का प्रयास किया है।माँझी विधानसभा के अंदर जो भी रोड बनने से वंचित रह गया है, उसको भी तुरन्त बनाया जाएगा। विधायक ने कुमना पंचायत में हरिजन टोली में मुख्यमंत्री सम्पर्क योजना के तहत 21 लाख की लागत से नवादा पंचायत के नथनपुरा में भी मुकेश कुमार सिह के घर से मिडिल स्कूल तक 26 लाख के लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया।
उक्त मौके पर बच्चा राय, धर्मेद्र यादव, मंटू कुमार सोनू यादव, आबीद खा, रजनीश यादव, सलीम अंसार, बटेश्वर कुशवाहा, दिलीप यादव, मनोज यादव, राजेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।