महाशिवरात्रि को लेकर निकली भव्य कलश सह शोभा यात्रा!
सारण (बिहार) संवाददाता सोहेल अहमद: महाशिवरात्रि को लेकर माँझी के नरपलिया एवं दक्षिण टोला से सोमवार को विशाल कलश यात्रा के साथ शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ो महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। बैंड बाजे और हाथी घोड़े के साथ निकली इस कलश यात्रा में युवक - युवतियां डीजे पर बजते गानों पर नृत्य भी करते नजर आए। वहीं शोभा यात्रा में कई तरह की झांकियां भी निकल गई, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस दौरान श्रद्धालु जय शिव का जयकारा भी लगा रहे थे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। दक्षिण टोला के मधेश्वरा बाबा मंदिर परिसर से यात्रा प्रारंभ हुआ जो हसन अली बाजार, माँझी ब्लॉक, माँझी चट्टी आदि मुख्य मार्ग से होते हुए रामघाट पहुंचा, जहां विधिवत मंत्रोचारण के साथ जलभरी कर पुनः यज्ञ स्थल पर लौट गया।