महेंद्र नाथ धाम मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी शुरु!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। मंदिर परिसर में बास बालों से बार्केटिंग और पंडाल का काम कराया जा रहा है। जिसका कार्य शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है ।इस संबंध में सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर तैयारी की जा रही है। ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो तथा श्रद्धालु आराम से पूजा अर्चना कर सकें।
सिसवन महाशिवरात्रि को देखते हुए ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम मंदिर मेहंदार मे प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। होनेवाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन एवं अंचल प्रशासन प्रत्येक विंदुओं को ध्यान में रखते हुए कार्यवाई कर रहे हैं। इसी दौरान शुक्रवार को बाबा महेंद्रानाथ मंदिर के दक्षिणी गेट पर निर्मित दिवाल को अंचल प्रशासन एवं चैनपुर थाना पुलिस ने हटाकर गेट को खाली कराया। प्रशासन का कहना है कि गेट पर निर्मित दिवाल को हटाने से भीड़ को काफी हद तक नियंत्रण में किया जा सकता है।