दाउदपुर थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों के साथ की बैठक!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश ने शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शनिवार को कोहड़ा बाजार पर व्यवसायियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान बाजार के व्यवसायियों ने अपनी समस्याएं रखी। व्यवसायियों ने बताया कि आए दिन क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बाजार पर पहुंचकर माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। जिनपर अंकुश लगाने की जरूरत है। थानाध्यक्ष ने आश्वत करते हुए कहा कि अगर किसी के द्वारा बाजार पर हंगामा किया जाता है या माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जाती है तो आप तुरंत पुलिस को सूचित करें। वैसे लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने बाजार में संभावित चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए दुकानदारों से खुद भी सजग रहने की अपील की। साथ हीं थानाध्यक्ष ने महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने पर जोर दिया। बैठक में डॉ. दिलीप प्रसाद,त्रिलोकी साह, संजय गुप्ता, त्रिभुवन प्रसाद गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, नरेंद्र प्रसाद, सुनरदेव राय, अजीत कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, भुवर प्रसाद, गुड्डू कुशवाहा, राहुल कुमार गुप्ता, मनीष सोनी, बालेश्वर सिंह, रामचंद्र प्रसाद, ब्रह्मदेव प्रसाद समेत अनेक दुकानदार मौजूद थे।