पुलवामा हमले मे शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, आयोजित हुआ रक्तदान शिविर!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: पुलवामा हमले मे शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के रूप मे बजरंग दल ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, सेकड़ो लोगो ने स्वेक्षा से किया रक्तदान।
बताया जाता है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में शहीद जवानों की याद में बजरंग दल के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में स्वेच्छा से 150 लोगों ने रक्तदान किया। कटिहार के सीताराम गार्डन में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी और रामकृष्ण मिशन के महाराज जी ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर अतिथियों ने कहा कि पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए यह शिविर लगाया गया है। रक्तदान करने आए लोगों ने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है। रक्तदान करके हम दूसरों के जीवन को बचा सकते हैं। महिलाओं ने भी रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। एक महिला ने कहा कि रक्तदान को लेकर समाज में भ्रांति फैली हुई है, लेकिन यह सच नहीं है। महिलाएं भी रक्तदान करके पुण्य का भागी बन सकती हैं। बजरंग दल से जुड़े लोगों ने कहा कि यह शिविर न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देने का एक अच्छा तरीका था, बल्कि यह रक्त की कमी को पूरा करने में भी मददगार होगा। यह देखकर खुशी हुई कि महिलाओं ने भी रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह शिविर लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करने में भी मददगार होगा।
बाइट -निखिल चौधरी, पूर्व सांसद कटिहार
बाइट --कार्यकर्त्ता बजरंग दल