रफ्तार की कहर! समधी के साथ बेटे को छुड़ाने गए पिता और ससुर की हुई दर्दनाक मौत!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: अपने समधी के साथ बेटे को हवालात से छुड़ाने बाइक सवार पिता और ससुर को एक हाईवा ने रौंद डाला। कटिहार कोढ़ा थाना क्षेत्र के इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि 2023 में एक फाइनेंस कंपनी से जुड़े अरविंद मंडल पर पैसे के गबन का आरोप लगा था, जिस पर शुक्रवार को कुर्सेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसे पिता राजेंद्र मंडल और ससुर प्रधान मंडल भागलपुर जिले के घोगा से छुड़ाने कुरसेला थाना पहुंचे थे, जहां पुलिस ने कोर्ट में बेल कराने की बात कही। जिस पर दोनों समधी बाइक पर सवार होकर कटिहार कोर्ट के लिए रवाना हो गए, लेकिन फुलबड़िया चौक के समीप एक तेज रफ्तार हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही राजेंद्र मंडल और प्रधान मंडल की मौत हो गई, जहां पुलिस की सहयोग से शव को कब्जे में लेकर कटिहार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया एक साथ दो लोगों की मौत से पूरे गांव के लोग सदमे में है।