मारपीट में दो पक्षों के 13 लोग घायल!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना के रामगढ़ गांव में शुक्रवार जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो पक्षों के 11 लोग घायल हो गए। घायलों में जुबेदा खातून,चंदा खातून सलमा व पक्ष के रंजय राय श्री कुमारी निक्की कुमारी छोटन राय अमित राज विद्यानंद राय पार्वती देवी शामिल है। सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया।
वहीं सिसवन थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में हुई मारपीट की घटना में शुक्रवार को भाई-बहन घायल हो गए। घायलों में गुड़िया देवी व सनत यादव शामिल है। घायलों का इलाज अस्पताल में कराया गया।