रघुनाथपुर में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि!
सिवान (बिहार): जिले के रघुनाथपुर में 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद माँ भारती के सभी वीर जवानों को सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर शुक्रवार को बच्चों ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर फ्लैग मार्च निकाला तथा देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें रघुनाथपुर तथा राजपुर के स्कूली छात्रों ने भाग लिया।