बोलोरो ने मारी स्कूटी में टक्कर, स्कूटी सवार की मौत!।
///जगत दर्शन न्यूज
सिसवन (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर रसूलपुर मुख मार्ग पर बंगरे गांव के समीप शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे के करीब बोलेरो की टक्कर से एक स्कूटी सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के सफरी गांव निवासी स्वर्गीय छबीला सिंह के 58 वर्षीय पुत्र चंद्रभूषण सिंह के रूप में हुई है।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक चंद्रभूषण सिंह अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर चैनपुर आ रहे थे।जैसे ही वह चैनपुर थाना क्षेत्र के बंगरे गांव के समीप पहुंचे तभी चैनपुर से रशुलपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार की बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार स्कूटी मार दिया जिसके चलते स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए ।स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाकर सिसवन के रेफरल अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मृतक के परिजन को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी होने पर रोते बिलखते परिजन रेफरल अस्पताल पहुंचे। उसके बाद पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजा दिया. इधर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है, चालक फरार है।