कार से भारी मात्रा में शराब जप्त, शराब कारोबारी गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): मैरवा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब किया जप्त। इस संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मैरवा थाना पुलिस द्वारा मैरवा बाजार लाल कोठी समीप वाहन जांच के दौरान एक कार से भारी मात्रा में शराब जप्त किया गया। इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल गाव निवासी बिनोद गिरी के पुत्र संजय कुमार गिरी के रूप में हुआ है। इस संबंध में मैरवा थाना अध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा जानकारी दी गई। गिरफ्तार आरोपी के पास से 79 लीटर 500 एमएल शराब बरामद हुआ है।