श्री रामेश्वर नाथ महादेव शताब्दी महोत्सव एवं पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का हुआ शुभारंभ!
सारण (बिहार): जलालपुर प्रखंड के देवरिया पंचायत ग्राम हसुलाही श्री रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें माताओं, बहनों ने अपने हाथों में कलश को लेकर ऊं नमः शिवाय बोलते हुए रिविलगंज के नाथ बाबा के पास से जल भर कर हसुलाही श्री रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में आकर रखी।
यह यज्ञ में हांथी घोड़े तथा बैंड-बाजे के साथ निकाली गई। यह यज्ञ दिनांक 14/02/2025 से लेकर दिनांक 26/02/2025 तक चलेगी, जो पांच दिनों तक प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ चलेगा। तत्पश्चात पंडित श्री राम प्रवेश चौवे जी महाराज के द्वारा श्री राम चरित मानस का व्याख्यान एवं सुश्री प्रिया प्रभाकर जी से रात्रि 08:00 बजें से लेकर रात्रि 11:00 बजे तक श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद बताया जाता है कि दिनांक 26/02/25 को जागरण एवं शिव विवाह का झांकी का भी आयोजन किया जाएगा। यह यज्ञ तेरह दिनों तक चलेगी।
मौक़े पर उपस्थित शिव भक्त ओमप्रकाश गीरी, लोकनाथ गीरी, डॉ राजेश मिश्रा, पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, शंभू नाथ सिंह, विजय सिंह, मुनन सिंह, विकास सिंह नंदकिशोर सिंह, धूपन सिंह, गुड्डू सिंह, बब्लू सिंह के साथ सैकड़ों शिव भक्त शामिल रहें।