बड़ी वारदात की साजिश नाकाम, तीन अपराधी गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: गंगा किनारे बड़ी वारदात की साजिश नाकाम, तीन अपराधी गिरफ्तार। अपराध करने से पहले ही पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी विपिन यादव गैंग के सदस्य हैं।
इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी खैरा घाट दियारा से हथियार लेकर गंगा नदी पार कर मजदिया घाट पहुंचे हैं। वहां किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही कुरसेला पुलिस ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। उनके निर्देश पर कुरसेला पुलिस और एसटीएफ पूर्णिया की टीम मजदिया घाट पहुंची। पुलिस ने देखा कि छह लोग नाव से उतरकर गंगा किनारे बैठे थे। सभी हथियारों से लैस थे और किसी अपराध की योजना बना रहे थे। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की। पुलिस को देख अपराधी भागने लगे। इस दौरान तीन अपराधियों को खदेड़कर पकड़ लिया गया। जहां पिंकू यादव, प्रवीण यादव और मोहम्मद तोफिजूल को दो दोनाली बंदूक, दो देशी राइफल, एक देसी कट्टा, 21 जिंदा कारतूस और 10.34 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।