महावीर मंदिर परिसर में भव्य अखंड अष्टायाम का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के गोबरही पंचायत के गोबरही महावीर मंदिर परिसर में सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चौबीस घंटे का भव्य अखंड अष्टायाम का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकार मनोज सिंह द्वारा होली के तर्ज़ पर अखंड अष्टजाम जैसे ही गया गाया, तो लोग झूमने लगे।इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे कानों तक आवाज आने के बाद अष्टजाम के लिए चल दिया करता हूँ व लोगों के बीच अपने कला का प्रदर्शन कर दिया करता हूँ। वहीं इनका के के सिंह सेंगर ने भी बहुत ही सराहना किया।उक्त मौके पर शिव नाथ यादव, राम नारायण सिंह, सुनील सिंह, वृजनंदन सिंह इत्यादि दर्जनों लोग मौजूद थे।