चिड़िया मारने से किया मना, तो एयरगन से कर दी मर्डर, हुआ गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के भेरिया रहीका में बुजुर्ग की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 10 फरवरी को चिड़िया मारने का विरोध करने पर उमेश चौहान को एयर गन से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसका मामला थाना में दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोली मारने वाला सूरज चौहान को गिरफ्तार कर लिया। उक्त बातों की जानकारी बुधवार की दोपहर 2 बजे प्रेस वार्ता कर एसपी वैभव शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि सूरज चौहान एयर गन से चिड़िया मार रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के ही उमेश चौहान ने इसका विरोध किया तो सूरज ने एयर गन से उनके ऊपर गोली चला दी थी और गोली लगने से उमेश चौहान की मौत हो गई थी।