स्कूटी से मिला 64 लीटर 8 पीएम! एक गिरफ्तार, दूसरा फरार!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में एक स्कूटी से 64 लीटर 8 पीएम फ्रूटी एवं स्कूटी को जप्त किया। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान एम एच नगर थाना क्षेत्र के निजामपुर निवास प्रभु नाथ शाह के पुत्र अमित कुमार शाह के रूप में हुई है। वही दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही हैं। इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष कुमार गौरव सिन्हा ने बुधवार को जानकारी दी।