घर-घर जाकर खिलाई गई फाईलेरिया रोधी दवा!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के विभिन्न जगहों बुधवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के वार्डों में आशा कर्मी तथा आंगनबाड़ी सेविका द्वारा घर-घर जाकर लोगों को फाईलेरिया से बचाव को लेकर दवा खिलाई गई। दवा वितरण के दौरान आशा कर्मियों द्वारा लोगों को फाइलेरिया से बचाव को लेकर जागरूक भी किया गया।