छिनतई के कांड में 2 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भगवानबाजार थानान्तर्गत डायल-112 की सहायता से छिनतई के कांड में 2 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत दिनाकं - 11.02.25 को भगवानबाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि एक ऑटो चालक एवं उसके साथी द्वारा छपरा जक्शन से एक यात्री को सुनसान जगह पर ले जा कर उनसे 16,000 रूपया एवं चप्पल छीन ली गयी। जिसकी सूचना वादी द्वारा डायल-112 को दी गयी। त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल-112 के पुलिस टीम द्वारा उक्त ऑटो को लल्लु मोड़ से जप्त कर ऑटो चालक एवं उसके साथी को पकड़ कर थाना लाया गया, जिसकी पहचान वादी द्वारा की गयी। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर भगवानबाजार थाना कांड सं०- 78/25, दिनांक-12. 02.25, धारा-126(2)/115(2)/121(1)(2)/132/263(2)/351(2) (3)/352/3(5) बी0एन0एस० दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त 1. अमर कुमार सोनी, पिता-स्व० श्री दुर्गा प्रसाद, साकिन-गुदरी, थाना-भगवानबाजार, जिला-सारण। 2. निरंजन कुमार, पिता-स्व० संतलाल साह, साकिन-कुली मंदिर के पीछे, थाना- भगवानबाजार, जिला-सारण बताए जाते है। वही इनके पास से 1. मोबाइल-02, 2. ऑटो-01, 3. चप्पल-01 जोड़ा बरामद किए गए है। उक्त पुलिस टीम में भगवानबाजार के थानाध्यक्ष सुभाष कुमार के साथ थाना के अन्य कर्मी एवं डायल-112 की टीम मौजूद थी।