शिवेश्वर महादेव मंदिर परिसर से निकली विशाल कलशयात्रा सह शोभायात्रा, रुद्र महायज्ञ प्रारंभ!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी के घोरहट मझवलिया स्थित नव निर्मित शिवेश्वर महादेव मंदिर परिसर से शुक्रवार को निकली भब्य, आकर्षक एवम विशाल कलशयात्रा सह शोभायात्रा के साथ ही सात दिवसीय शिव परिवार प्रतिष्ठात्मक सह रुद्र महायज्ञ प्रारम्भ हो गया। अखिल भारतीय पंच दिगम्बर अनी आखडा के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 देवेन्द्र दास जी महाराज (पूज्य सरकार जी) के संयोजकत्व में आयोजित रुद्र महायज्ञ के लिए दर्जनों घोड़ों, दर्जनों रथ व वाहनों के अलावा गाजे बाजे से सुसज्जित घोरहट से ड्यूमाइगढ घाट तक के लिए निकाली गई कलशयात्रा में रंग विरंगे परिधानों में सुसज्जित हजारों श्रद्धालु महिला व पुरुष आदि शामिल हुए। ड्यूमाइगढ घाट पर यज्ञाचार्य पंडित अनूप मिश्रा द्वारा वैदिक रीति रिवाज से पवित्र सरयु नदी से जलभरी एवम विधि विधान से पूजन कराई गई।
बताते चलें कि उक्त यज्ञ में शनिवार से प्रतिदिन प्रसिद्ध कथा वाचक अनुराग शास्त्री का प्रवचन होगा। यज्ञ समिति के प्रमुख कार्यकर्ता व मुखिया प्रतिनिधि शैलेश्वर मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को कलशयात्रा के बाद पञ्चाङ्ग पूजन, मण्डप प्रवेश, कर्म कुट्टी तथा जलाधिवास होगा तथा शनिवार को वेदी पूजन, अरनी मंथन तथा अन्नाधिवास होगा। उन्होंने बताया कि रविवार से बुधवार तक दैनिक पूजन, फलाधिवास तथा स्वाहाकार होगा। गुरुवार को पूर्णाहुति तथा महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि लगभग 25 वर्षों पूर्व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रो रवीन्द्र नाथ मिश्रा के पिता स्व शिवजी मिश्रा ने शिवेश्वर नाथ मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी। एकमा विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी नरेन्द्र प्रताप मिश्रा ने बताया कि राजनीतिक एवम पारिवारिक कारणों से मन्दिर के निर्माण में लगभग ढाई दशक का वक्त लग गया। शिव परिवार का प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ उनके पिता का अधूरा सपना था जिसे वर्षों बाद पूरा किया जा रहा है। कलशयात्रा में महंत डॉ अशोक दास, हरेन्द्र मिश्रा, अशोक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए। माँझी के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख अखिलेश्वर मिश्रा ने बताया कि शिव परिवार प्रतिष्ठात्मक रुद्र महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।