कलाकारों ने कान्हा की बाल स्वरूप की लीलाओं का किया भावपूर्ण मंचन, दर्शक हुए भावविभोर!
कौशिक परिवार के सैकड़ों लोग हुए सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: माँझी प्रखंड के गोबरहीं के नव निर्मित शिव शक्ति धाम मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन गुरुवार को मथुरा से पधारे रासलीला में रासमंडली के द्वारा कान्हा की बाल स्वरूप की लीलाओं का भावपूर्ण मंचन किया गया। जिसे देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे। इस बीच गूंजे बांके बिहारी के जयकारे से पूरा पंडाल गूंज उठा। इसमें भगवान की बाल स्वरूप के दर्शन के साथ बृज की गोपियों की शैली पर आधारित उनका मनमोहक नृत्य और गीत सुन दर्शक झूम उठे। गोकुल में नंदबाबा व योशोदा मईया के कान्हा के बाल स्वरूप का दर्शन कर महिलाओं ने भव्य आरती किया गया। यह संजीव दृश्य देख दर्शक भावविभोर हो उठे। इस दौरान रामण्डली के कलाकारों द्वारा बीच-बीच में मोर पंख लगा कर आकर्षक नृत्य के साथ कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। रासलीला में दर्शक देर रात तक भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति के रंग में रंगे रहे। यज्ञ मंडप परिसर में रासलीला देखने वालों दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर दर्शकों ने भगवान की आकर्षक झांकी का दर्शन किए।
वहीं गुरुवार की दोपहर में वाराणसी से पधारे कथावाचक संजय कृष्ण त्रिपाठी के मुखारबिंद से शिव पुराण कथा का दर्शकों ने आनंद लिया।
इस बीच पूर्व मंत्री गौतम सिंह, शिवशक्ति धाम के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव व पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं अवधेश सिंह के द्वारा उक्त मंदिर परिसर में एक सम्मान समारोह के दौरान यूपी के चितबड़ा गांव से आए कौशिक परिवार के दर्जनों लोगों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। मौके पर जदयू नेता सुनील सिंह, पूर्व जिप सदस्य धर्मेंद्र सिंह समाज, भूपेंद्र सिंह, रामनरायण सिंह, मनोज सिंह, मुकेश सिंह,बिट्टू तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।