शिवेश्वर महादेव मंदिर में कलशयात्रा के साथ प्रारम्भ होगा सात दिवसीय शिव परिवार प्रतिष्ठात्मक सह रुद्र महायज्ञ।
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के घोरहट मझवलिया स्थित शिवेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आज शुक्रवार को विशाल कलशयात्रा के साथ प्रारम्भ होगा सात दिवसीय शिव परिवार प्रतिष्ठात्मक सह रुद्र महायज्ञ। पंडित राम कुमार दास जी के संयोजकत्व में आयोजित अनुष्ठान में पंडित अनुराग शास्त्री का होगा प्रवचन। भब्य एवम आकर्षक कलशयात्रा की तैयारी जोरों पर है। इस संबंध में माँझी के पूर्व प्रमुख अखिलेश्वर मिश्रा ने दी जानकारी।