विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन!
कैंसर के संबंध में जागरूकता बढ़ाना और प्रेरित करने की जरूरत: डॉ अंजू सिंह
सारण (बिहार): विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के स्थानीय शाखा कार्यालय साधनापुरी छपरा में एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया इसमें संस्था द्वारा टीबी से मुक्त हुए महिलाओं एवं बच्चियों के लिए चलाए जा रहे निशुल्क सिलाई कटाई प्रशिक्षण केंद्र की सभी बच्चियों सहित महिलाएं उपस्थित रही उन्हें जागरुक करते हुए संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह ने इस वर्ष की थीम यूनाइटेड बाय यूनिक के मकसद पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस अभियान का मकसद कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना लोगों को कार्रवाई करने के लिए प्रोत्साहित करना तथा बदलाव लाने के नए तरीकों की खोज करना है उन्होंने शरीर में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर के बारे में भी जानकारी दी खासकर ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर आज कैंसर एक ला इलाज बीमारी के रूप में फैल चुका है मगर समय रहते अर्थात अर्ली डायग्नोसिस से इस पर काबू पाया जा सकता है कई शोधों में यह साबित हुआ है की कैंसर की अधिकतर मरीजों में खान-पान और जीवन शैली का प्रभाव होता है।
खराब खान-पान शराब और सिगरेट का सेवन प्रदूषण तनाव मोटापा और सुस्त जीवन शैली से कैंसर का खतरा बढ़ता है हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक डाइट में बदलाव करके कैंसर जैसी घातक बीमारी के इलाज में मदद मिल सकती है केंद्र सरकार ने कैंसर मरीजों के लिए डे केयर सेंटर और दवा की कीमतों में कमी करके भारी राहत की घोषणा की है बिहार में भी सर्वाइकल कैंसर के बचाव के लिए हुमन पपिल्लोमावायरस के टीका की शुरुआत स्कूलों से होने जा रही है जिससे महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर से बचाव संभव है इस अवसर पर लड़कियों के जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया गोष्ठी में प्रमुख रूप से डॉ अलका सिंह मनी साही प्रीतिसाही सुमन सिंह काजल देवी गीता अंजलि आरती सहित दर्जनों उपस्थित रहे।