बीते 24 घंटे में तीन भूकंप के झटके!
पटना (बिहार): बीते 24 घंटे में पटना से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर तीन भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं. भूकंप का कंपन पटना में भी दर्ज किया गया है लेकिन तीव्रता 3.6 रहने के कारण लोगों को महसूस नहीं हुआ है.
कब-कब आया भूकंप : पहला भूकंप कल सोमवार को शाम 5:46 बजे पर दर्ज किया गया. रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.6 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र पटना से 370 किलोमीटर की दूरी पर चीन का जीजांग प्रांत रहा. दूसरा भूकंप का केंद्र भी चीन का जीजांग प्रांत रहा और पटना से दूरी 390 किलोमीटर रही. आज मंगलवार सुबह 1:25 बजे आई इस भूकंप की तीव्रता अधिकतर पैमाने पर 3.4 दर्ज की गई.
आज भी हिली धरती : वहीं तीसरा भूकंप भारत के सिक्किम में दर्ज किया गया. आज मंगलवार सुबह 6:44 पर तीसरा भूकंप दर्ज किया गया जिसका केंद्र सिक्किम का ल्होनक प्रांत रहा. भूकंप का केंद्र पटना से 410 किलोमीटर की दूरी पर रहा और रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.4 दर्ज की गई.