तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने युवक को धक्का मार हुआ फरार!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर बस पड़ाव के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक जैतपुर तिवारी टोला निवासी बीरेंद्र राय का पुत्र दिनेश कुमार राय बताया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोज की तरह बुधवार को भी दिनेश दाउदपुर बाजार पर एक दुकान में मजदूरी करने के लिए घर से साइकिल से आ रहा था। तभी छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर बस पड़ाव के समीप एकमा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया। उसके बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। उसके बाद गंभीर रूप से जख्मी दिनेश को स्थानीय लोगों के सहयोग से नजदीक के क्लिनिक में इलाज के भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सक ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेकाबू स्कॉर्पियो ने युवक को इतना तेज गति से ठोकर मारा कि युवक हवा में उछल कर सड़क पर धड़ाम से गिरकर अचेत हो गया। इतने देर में वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। इस दौरान लोगों ने उक्त वाहन का नंबर अपने मोबाइल में कैद कर लिया।