शिव शक्ति धाम मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह सह प्राण-प्रतिष्ठा में श्रद्धालुओं की लगी भीड़!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: माँझी प्रखंड के गोबरहीं गांव के शिव शक्ति धाम मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह सह प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में प्रतिदिन आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंच कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा एवं पूजा अर्चना कर रहे हैं, जिससे अनुष्ठान स्थल पर पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। यहां मिठाई, प्रसाद व सौंदर्य प्रसाधन, खिलौने समेत विभिन्न तरह की लगी दुकानें तथा झूले लगने से मेला जैसा दृश्य बना हुआ है। यज्ञ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आयोजन समिति के द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई है। यज्ञ को लेकर मंदिर परिसर का माहौल भक्तिमय बन गया है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं और बच्चे यज्ञ-मंडप की परिक्रमा कर रहे हैं। मंदिर परिसर के बाहर मेला सा दृश्य हैं और यज्ञ को लेकर आसपास तथा सीमावर्ती गांवों के लोग भी पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ शामिल हो रहे है।
वहीं बुधवार को भलुआ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया दीपक मिश्रा ने कथावाचक संजय त्रिपाठी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर शिव पुराण कथा का शुभारंभ किया। मौके पर शिव शक्ति धाम के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव व मुखिया देवेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, अरुण सिंह, गजेन्द्र सिंह, देवलाल प्रसाद, पूर्व जिप सदस्या मीना देवी, सुधीर सिंह, जितेंद्र सिंह सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।