एचडब्ल्यूसी पर कार्यरत सीएचओ को एमडीए कार्यक्रम के दौरान सभी तरह की जिम्मेदारियों के लिए विभागीय स्तर पर प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन:
एमडीए अभियान: जिले के सभी सीएचओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान किया गया प्रशिक्षित: डॉ ओपी लाल
सिवान (बिहार): जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) सर्वजन दवा सेवन यानी (एमडीए) अभियान के दौरान दवा सेवन के सभी पहलुओं पर विशेष रूप से ध्यान रखने की जिम्मेदारी हैं। क्योंकि पोषक क्षेत्रों की आशा कार्यकर्ता या स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा खिलाई जाने वाली दवाओं का मूल्यांकन और अनुश्रवण आप लोगों के द्वारा की जानी है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में आयोजित सभी सीएचओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कही। उन्होंने यह भी कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर कार्यरत सीएचओ को दवा सेवन की प्रतिदिन कवरेज, दवा सेवन से इंकार करने वाले लोगों की संख्या, दवा सेवन के बाद किसी को कोई समस्या सहित कई अन्य प्रकार की समस्याओं पर नजर रख कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। एमडीए अभियान के दौरान सीएचओ की भूमिका अहम होगी। क्योंकि ग्रामीण स्तर पर शत प्रतिशत दवा का सेवन सुनिश्चित करने में उनकी अग्रणी भूमिका निभाने की जिम्मेदारियों को बखूबी निर्वहन करना होगा। फाइलेरिया जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए एमएमडीपी कारगर साबित होता है। तो उसके लिए आप सभी विशेष रूप ध्यान देने देंगे। हालांकि इसके लिए सभी एचडब्ल्यूसी पर प्रत्येक सोमवार के दिन फाइलेरिया क्लिनिक का संचालन करेंगे। ताकि क्षेत्र के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जा सके।
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश लाल ने कहा कि एमडीए अभियान विश्व का सबसे बड़ा दवा सेवन कार्यक्रम है और फ़ाइलेरिया उन्मूलन की लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी को दवा खाना जरुरी है। एमडीए कार्यक्रम के दौरान 14 दिनों में घर- घर जाकर दवा खिलाई जाएगी, वहीं 3 दिनों के लिए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों एवं जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 17 दिनों का बूथ लगाकर दवा खिलाई जाएगी, इसके द्वारा अधिक से अधिक दवा सेवन को सुनिश्चित करने में आसानी होगी। आगामी 10 फ़रवरी से शुरू होने वाले एमडीए अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) सुपरवाइजर की भूमिका का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे। जिसको लेकर पीरामल स्वास्थ्य के जिला प्रमुख कुमार कुंदन और कार्यक्रम प्रमुख मिथिलेश कुमार पाण्डेय के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के सभी सीएचओ को प्रशिक्षित किया गया। हालांकि प्रशिक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद के द्वारा सभी सीएचओ को शपथ ग्रहण दिलाने के बाद कार्यशाला को समाप्त किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद, डीवीबीडीसीओ डॉ ओपी लाल, डीपीसी इमामुल होदा, वीडीसीओ प्रीति आनंद, विकास कुमार और कुंदन कुमार, पीरामल स्वास्थ्य के जिला प्रमुख कुमार कुंदन, कार्यक्रम प्रमुख मिथिलेश कुमार पाण्डेय, सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, डीओ राजतिलक सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।